Suzuki Hayabusa 2025: इन एडवांस फीचर्स से है लैस, नए कलर्स के साथ हुई लॉन्च .!

Photo of author

Prajasatta ND


Suzuki Hayabusa 2025: इन एडवांस फीचर्स से है लैस, नए कलर्स के साथ हुई लॉन्च .!

Suzuki Hayabusa 2025 : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी पॉपुलर और स्पोर्टी बाइक Suzuki Hayabusa को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए OBD-2B नॉर्म्स के साथ इस बाइक को पेश किया है। ये नॉर्म्स बताते हैं कि ऑटो प्रोडक्ट मौजूदा पॉल्यूशन कम्प्लायंट से लैस है और सभी जरूरी सरकारी नियमों का पालन कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी ने नई Suzuki Hayabusa को नए कलर के साथ पेश किया है। अब ग्राहकों को ये स्पोर्टी बाइक तीन दमदार और नए कलर में मिलेगी।

Suzuki Hayabusa का पावरट्रेन

इस बाइक में 1340 सीसी का इनलाइन 4-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है.। ये लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है, जो जबरदस्त टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक को हाई स्पीड परफॉर्मेंस और स्टैबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में Suzuki Ram Air Direct (SRAD) मिलता है।

3 नए कलर में उपलब्ध होगी Suzuki Hayabusa

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बाइक को कंपनी ने 3 नए कलर्स में पेश किया है। इसमें स्ट्राइकिंग डुअल-टोन कलर दिया गया है। इसमें Metallic Mat Steel Green/ Glass Sparkle Black, Glass Sparkle Black/Metallic Mat Titanium Silver और Metallic Mystic Silver/Pearl Vigor Blue शामिल है।  जो इस बाइक को और बोल्ड और एयरोडायनैमिक डिजाइन देती है। Suzuki Hayabusa 2025: इन एडवांस फीचर्स से है लैस, नए कलर्स के साथ हुई लॉन्च .!

Prajasatta ND

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example