Suzuki Hayabusa 2025 : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी पॉपुलर और स्पोर्टी बाइक Suzuki Hayabusa को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए OBD-2B नॉर्म्स के साथ इस बाइक को पेश किया है। ये नॉर्म्स बताते हैं कि ऑटो प्रोडक्ट मौजूदा पॉल्यूशन कम्प्लायंट से लैस है और सभी जरूरी सरकारी नियमों का पालन कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी ने नई Suzuki Hayabusa को नए कलर के साथ पेश किया है। अब ग्राहकों को ये स्पोर्टी बाइक तीन दमदार और नए कलर में मिलेगी।
Suzuki Hayabusa का पावरट्रेन
इस बाइक में 1340 सीसी का इनलाइन 4-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है.। ये लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है, जो जबरदस्त टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक को हाई स्पीड परफॉर्मेंस और स्टैबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में Suzuki Ram Air Direct (SRAD) मिलता है।
3 नए कलर में उपलब्ध होगी Suzuki Hayabusa
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बाइक को कंपनी ने 3 नए कलर्स में पेश किया है। इसमें स्ट्राइकिंग डुअल-टोन कलर दिया गया है। इसमें Metallic Mat Steel Green/ Glass Sparkle Black, Glass Sparkle Black/Metallic Mat Titanium Silver और Metallic Mystic Silver/Pearl Vigor Blue शामिल है। जो इस बाइक को और बोल्ड और एयरोडायनैमिक डिजाइन देती है।
