Tata Motors Launched Tigor iCNG and Tiago iCNG AMT : देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कार Tiago और Tigor का iCNG AMT वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। टाटा की ओर से लॉन्च हुईं ये दोनों कार देश की पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कार हैं।
ऑटोमैटिक टियागो iCNG की कीमत मैनुअल की कीमत के मुकाबले 55 हजार रुपए ज्यादा है जबकि ऑटोमैटिक टिगोर iCNG की कीमत, मैनुअल की तुलना में 60 हजार रुपए ज्यादा है।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने टियागो (Tiago) हैचबैक और टिगोर (Tigor) कॉम्पैक्टर सेडान को ग्राहकों के सामने ऑटोमैटिक सीएनजी वेरिएंट के साथ उतारा है। कंपनी ने टियागो iCNG AMT की एक्स-शोरूम कीमत 7.9 लाख रुपए से शुरू की है, जबकि टिगोर iCNG AMT की कीमत 8.85 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.54 लाख रुपए तक जाती है।
Meet industry’s first-ever CNG Automatic, Tiago iCNG AMT that offers a host of safety and convenience features, redefining every driving experience.
Visit https://t.co/HNV7nFREjY to book your Tiago CNG AMT now.#OMGCNGbhiAutomaticbhi #OMGitsCNG #TiagoiCNG #iCNG pic.twitter.com/4jGHz5rDKS
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) February 8, 2024
जानिए क्या है Tiago & Tigor iCNG AMT की खासियत
कंपनी का कहना है कि ये देश की पहली ऑटोमैटिक कार है, जो पेट्रोल इंजन जैसी परफॉर्मेंस दे रही है। इसके अलावा गियर शिफ्टिंग मूवमेंट और शिफ्ट क्वालिटी को और ज्यादा स्मूथ दिया गया है।
इसके अलावा खास बात ये है कि इन दोनों कार में iCNG टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो टाटा मोटर्स की अपनी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी से बूट स्पेस बढ़ जाता है।
इसके अलावा पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट होने पर झटका महसूस नहीं होता है। ये दोनों ही कार सीएनजी पर स्टार्ट होती है, तो ऐसे में स्विच करने की दिक्कत नहीं होती। वहीं कंपनी ने कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है।
कितने वेरिएंट में मिलेंगे ऑटोमैटिक मॉडल्स
जानकारी के अनुसार टाटा ने टियागो iCNG AMT को चार अलग-अलग वेरिएंट्स में उतारा है. इनके वेरिएंट्स के नाम XTA, XZA+, XZA+ DT और XZA NRG हैं. जबकि टिगोर iCNG AMT केवल XZA और XZA+ वेरिएंट में ग्राहकों को मिलेगी।
Tiago & Tigor iCNG AMT में पावरट्रेन
कंपनी का दावा है कि (Tata Motors Launched Tigor iCNG and Tiago iCNG AMT) हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान में 1.2-लीटर इंजन लगाया गया है, जो 28.06 किमी प्रति किलोग्राम सीएनजी के हिसाब से माइलेज देगा। इसके अलावा, टाटा ने टियागो के लिए एक नया टॉरनेडो ब्लू रंग, टियागो NRG के लिए ग्रासलैंड बेज और टिगोर के लिए मेट्योर ब्रॉन्ज पेश किया है। 5-स्पीड AMT और नई बाहरी फिनिश के अलावा, टियागो और टिगोर में कोई बदलाव नहीं है।
Tiago & Tigor iCNG AMT में सेफ्टी फीचर्स
थर्मल इन्सीडेंट प्रोटेक्शन
सीएनजी सिलेंडर की सेफ लोकेशन
iCNG किट में लीकेज को बचाने के लिए एडवांस मेटेरियल
लीक डिटेक्शन फीचर
Tata Motors Launched Tigor iCNG and Tiago iCNG AMT | Tata Motors | Tiago CNG | Tigor CNG
Natural Hair Growth Tips: लंबे और मजबूत बाल चाहिए तो आजमाएं ये आसान तरीके, चमक भी आएगी
दुखद : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का हार्ट अटैक से निधन
Hamirpur to Vrindavan Bus Service: हमीरपुर से वृंदावन के लिए किया बस सेवा शुरू, इतना होगा किराया