Document

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने फेडरेल हाउस में सरकार के खिलाफ बनाई रणनीति

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

बिलासपुर|
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (एनआर ठाकुर गुट) ने प्रदेश सरकार की ओर से महासंघ की मान्यता को लेकर लिए गए निर्णय के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से यदि महासंघ की मान्यता को लेकर अपना निर्णय नहीं बदला तो कर्मचारी आगामी विधानसभा उपचुनाव के साथ ही लोकसभा उपचुनावों में सरकार के खिलाफ खड़े होंगे।

kips1025

रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (एनआर गुट) के राज्य स्तरीय फेडरेल हाउस का आयोजन किया गया। जिसमें ऊना, लाहुल-स्पीति को छोड़ प्रदेश भर से दस जिलों के महासंघ प्रधान के साथ ही महासचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की। महासंघ प्रदेश अध्यक्ष एनआर ठाकुर के साथ ही राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन डोगरा ने विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान सरकार को विधानसभा चुनावों के दौरान और भाजपा सरकार के कार्यकाल में महासंघ की ओर से सौंपे गए 56 सूत्री मांग पर कोई भी उचित कदम नहीं उठाने को लेकर सरकार के खिलाफ रोष जताया गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube