Document

कोरोना के चलते घुमारवीं के डंगार में बाजार बंद,संक्रमित परिवारों को प्रशासन की सख्त हिदायत

कोरोना के चलते घुमारवीं के डंगार में बाजार बंद,संक्रमित परिवारों को प्रशासन की सख्त हिदायत

सुभाष कुमार गौतम|घुमारवीं
बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है जिसके चलते कोरोना संक्रमित परिवार के लोग मनमानी कर रहे थे और बाजारों में घूम रहे थे जिस कारण लोगों को संक्रमण का ख़तरा बढ़ने की आशंका थी|

kips1025

आपको बताते चलें कि इस बाजार में लगभग 200 के करीब दुकानें हैं और इस तरह प्रभावित परिवारों के सदस्यों के घूमने के कारण दुकानदार भी परेशान हो रहे थे| इसलिए पुलिस और प्रशासन ने ऐसे लोगों पर अब सख्ती कर दी है और कुछ दुकानों को बंद कर दिया गया है साथ ही होमगार्ड जवान की ड्यूटी लगाई गई है ताकि ये लोग बाजारों में ना घूम सके|

गौरतलब है कि इस बाजार में तीन मामले सामने आए हैं, जो एक चिंता का विषय है |लोगो को पुलिस और प्रशासन द्वारा सलाह दी गई है कि कोविड 19की गाइड लाइन को अपनाएं सैनिटाइजर मास्क व सोशल डिस्टेंस का घ्यान रखें अन्यथा पूरा बाजार भी बंद हो सकता है|

खंड चिकित्सा अधिकारी अभीनीत शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है इस मामले में कोई ढील नहीं होगी और सभी को दिशा निर्देशों के अनुसार काम करना होगा|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube