प्रजासत्ता|
जिला बिलासपुर जिले के लेठवीं के पास पड़ने वाले गांव ललवाण गांव के निवासी कोरोना पॉजिटिव प्रमोद बजाज को पुलिस ने इसी हालात में शराब की तस्करी करने के आरोप में काबू किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने शराब भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी कोरोना संक्रमित है और ऐसे में अवैध शराब तस्करी कर और लोगों का जीवन भी संकट में दल रहा था|
एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस इस युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने जा रही है। इसने कोरोना पॉजिटिव रहते हुए इस तरह की हरकत करके कई लोगों का जीवन खतरे में डाला है।
आपको बताते चलें कि यह गांव कंटेनमेंट जोन है और यहां पर कुछ दिन पहले 36 मामले कोरोना के आए हैं जबकि शराब बेचने वाला युवक खुद भी कोरोना पॉजिटिव है । जाहिर है इस तरह के लोग जमाखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि शराब के रेट दोगुने होने लगे हैं ।