Document

कोरोना संक्रमित व्यक्ति को शराब तस्करी करते पुलिस ने दबोचा,हत्या के प्रयास का होगा मामला दर्ज

कोरोना संक्रमित व्यक्ति को शराब तस्करी करते पुलिस ने दबोचा,हत्या के प्रयास का होगा मामला दर्ज

प्रजासत्ता|
जिला बिलासपुर जिले के लेठवीं के पास पड़ने वाले गांव ललवाण गांव के निवासी कोरोना पॉजिटिव प्रमोद बजाज को पुलिस ने इसी हालात में शराब की तस्करी करने के आरोप में काबू किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने शराब भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी कोरोना संक्रमित है और ऐसे में अवैध शराब तस्करी कर और लोगों का जीवन भी संकट में दल रहा था|

kips1025

एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस इस युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने जा रही है। इसने कोरोना पॉजिटिव रहते हुए इस तरह की हरकत करके कई लोगों का जीवन खतरे में डाला है।

आपको बताते चलें कि यह गांव कंटेनमेंट जोन है और यहां पर कुछ दिन पहले 36 मामले कोरोना के आए हैं जबकि शराब बेचने वाला युवक खुद भी कोरोना पॉजिटिव है । जाहिर है इस तरह के लोग जमाखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि शराब के रेट दोगुने होने लगे हैं ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube