Document

बिलासपुर एम्स में 10 साल के बच्चे की मौत,पैर में मोच आने पर हुआ था भर्ती

बिलासपुर एम्स में 10 साल के बच्चे की मौत,पैर में मोच आने पर हुआ था भर्ती

बिलासपुर|
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित एम्स में इलाज के लिए लाए गए बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं, क्षेत्र के लोग भी उग्र हो गए। वह डॉक्टरों का विरोध कर रहे हैं। परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए डॉक्टरों को ही जिम्मेदार ठहराया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।

kips1025

बताया जा रहा है कि बच्चा खेलों में हिस्सा लेने गया था। उसके बाद उसके पैर में मोच आ गई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए बिलासपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए डॉक्टरों को ठहराया जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि डॉक्टरों ने प्लास्टर बहुत टाइट बांध दिया था। उसके बाद बच्चे की मौत हुई है। फ़िलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है, मामले की जाँच चल रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube