Document

बिलासपुर के निहारी जंगल में 24 घंटों से लगी आग, करोड़ों का नुकसान

बिलासपुर के निहारी जंगल में 24 घंटों से लगी आग, करोड़ों का नुकसान

सुभाष कुमार गौतम| घुमारवीं
बिलासपुर जिला के निहारी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले चोखना जंगल में सोमवार दिन को लगी आग से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है, वहीं जंगल जलकर राख हो गया है। आग की लपटें इतनी भंयकर थी कि जंगल के साथ लगते घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। स्थानीय लोगों व वन कर्मियों आग को बुझाने की कोशिश भी बेकार चली गई विभाग को इस अगजनी की घटना में काफी नुकसान हुआ है।

kips1025

स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में आग सोमवार दिन में लगी थी जिस पर काबु करने के बाबजुद मंगलवार सुबह फिर की आग की लपटे उठने से स्थानीय लोगों पंकज पटियाल, प्रताप सिंह, सुमित पटियाल, बलबीर सिंह, प्रितम सिंह, रामलाल, शमशेर सिंह, बलबंत सिंह, विशाल आदि ने वन कर्मियो के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में सफल नहीं रहे। वन विभाग कर्मियों ने लोगो से आग्रह किया है कि जंगल मे आग न लगाएं व जंगल मे आग लगाने पर पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं जंगल की आग में लाखों रूपए की वन सम्पदा वह जंगली जानवरों के मरने की आंशका है लेकिन देखने में आ रहा है कि इस बार जंगलों में भीष्म आग लग रही है

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube