Document

बड़ा हादसा टला: रात को आया भीष्म तूफान उड़ा ले गया मकान की छत

बड़ा हादसा टला: रात को आया भीष्म तूफान उड़ा ले गया मकान की छत

सुभाष कुमार गौतम / घुमारवीं
बिलासपुर जिला में रात को आए भीष्म तूफान में एक परिवार को हादसे का शिकार होना पड़ा| जानकारी के अनुसार घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार के गांव दखयूत में अजय कुमार पुत्र गरजा राम के मकान की नाली दार चदर की छत उड़कर 50 मीटर दूर खेतों में पड़ी गनीमत यह रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा ना हुआ वर्ना किसी को भी जान से हाथ धोना पड़ सकता था|

kips1025

अजय कुमार के बेटे अभीषेक गौतम ने बताया कि तूफान इतना तेज था कि पूरी चादरें स्लेटपोश मकान के ऊपर से होकर दूर जाकर गिरी और जोर का धमाका हुआ| इस धमाके को सुनकर बच्चे घबरा गये और सारा परिवार डर गया लेकिन लाईन ना होने के कारण कोई बाहर नहीं निकल सका| तूफान इतना तेज था कि कुछ भी हो सकता था इस तूफान के कारण इस परिवार का काफी नुकसान हुआ है|

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मकान का मौका देखा जाएगा व हो सका तो परिवार को फौरी राहत भी दी जाएगी, ताकि तूफान के कारण मकान को रिपेयर करने के लिए कुछ साहयता उपलब्ध हो सके |

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube