Document

विधायक को दरकिनार कर लोक निर्माण मंत्री ने बुलाए ठेकेदार – त्रिलोलक जमवाल

विधायक को दरकिनार कर लोक निर्माण मंत्री ने बुलाए ठेकेदार - त्रिलोलक जमवाल

बिलासपुर|
सदर विधायक बिलासपुर त्रिलोक जमवाल ने हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर तीखा हमला किया है। जमवाल ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज बिलासपुर दौरे के दौरान प्रोटोकॉल की धज्जिया उड़ाई। मंत्री ने स्थानीय विधायक को बैठक में न बुलाकर अपने कुछ चेहते ठेकेदारो को बुलाया और बरसात मे हुए नुक्सान की चर्चा की।

kips1025

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक चर्चा के लिए स्थानीय विधायक होने के नाते उन्हें भी बुलाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस से पहले भी प्रदेश सरकार के मंत्री जगत सिंह, रघुवीर सिंह बाली, ने भी बिलासपुर दौरे के दौरान स्थानीय विधायक होने के नाते बकायदा उन्हें बुलाया था।

लेकिन ऐसे क्या क्या कारण रहे की लोक निर्माण मंत्री ने उन्हें न बुलाकर केवल चेहते ठेकेदारो को ही बुलाना उचित समझा जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र मे हुए नुक्सान की जानकारी ठेकेदारो से बेहतर वे मंत्री को बता सकते थे, लेकिन ऐसा हो नही हुआ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube