सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/
बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले अनिल मनकोटिया को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ओएसडी(विधानसभा सेल)नियुक्त किया गया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अनिल मनकोटिया का जन्म बिलासपुर जिला की तहसील घुमारवीं के गांव रंडोह में 14 अप्रैल 1979 को हुआ है। इनके माता स्नेहलता एवं पिता कर्म सिंह है।