सुभाष गौतम|घुमारवीं
बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा पुलिस सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सख्त हो गये है| वे रात को 12 बजे अकेले अपनी निजी गाड़ी और सिविल कपड़े पहन कर घुमारवीं पुलिस थाना में पहुंच गए|
पुलिस थाना में पहुंचे ही एसएचओ सहीत सभी पुलिस वालों को रिपोर्ट करने को कहा| इस बीच उन्होंने बस स्टैंड नगर परिषद चौंक व अन्य स्थानों का अकेले ही जायज़ा लिया और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों से बातचीत की|
एसपी दिवाकर शर्मा लगभग 12:45 बजे फिर पुलिस थाना परिसर में पहुंचे लेकिन आदेशों के बावजूद तीन पुलिस कर्मचारी नादारद रहे| जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है| एसपी दिवाकर शर्मा ने पुलिस को हिदायत दी की क्राइम व सुरक्षा को लेकर पुलिस हर पल सजग रहे| इतना ही नहीं नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे| उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी में कोताही बरतने वाले लोगों को नहीं बख्शा जाएगा|