सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश बिलासपुर जिला के पुलिस अधीक्षक इतने निडर और दबंग है कि पुलिस वाले नहीं चाहते कि उन जैसा एसपी हो, क्योंकि हर कोई ड्यूटी दिए बिना ही मौज करना चाहता है पर ये साहब कहां सोते हैं| पुलिस वाले को तो मात्र अपने घर की फ़िक्र होता है लेकिन इनको पूरे जिला की सुरक्षा की है.. कहा चोरी हो रही है कहां पुलिस लाप्रवाही कर रही है|
एसपी दिवाकर शर्मा हिमाचल के दबंग पुलिस अधिकारी, ड्यूटी में कोताही बरतने पड़ते हैं भारी
