एसीसी कंपनी के खिलाफ स्थानीय जनता के साथ धरने पर बैठीं बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा

Photo of author

Tek Raj


ए सी सी सीमेंट कंपनी के खिलाफ बिटिया फाउंडेशन  की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान  स्थानियाँ जनता के साथ अनिश्चितकाल धरने पर बैठीं

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
बिलासपुर जिला के बरमाणा  में एसीसी सीमेंट कंपनी के खिलाफ बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान स्थानीय जनता के साथ अनिश्चितकाल धरने पर बैठीं गई है| एसीसी सीमेंट कंपनी की विस्थापित एवं प्रभावित जनता जो कई वर्षों  से एसीसी सीमेंट कंपनी से प्रताड़ित है, पिछले सप्ताह बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान एवं स्थानीय जनता उपायुक्त महोदय बिलासपुर से अपनी माँगों को लेकर मिले थे और उनको अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दे कर अवगत करवाया। जिसमे अपनी मांगों का समाधान करवाने के  लिए चार दिन का वक़्त दिया था।

x
Popup Ad Example