Document

करोड़ों अरबों रूपय झूठे चुनाव प्रचार अभियान पर खर्च करने वाली पार्टीयाँ कभी नहीं बन सकती देश व प्रदेश के सच्ची हितेषी — आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (AHKP)

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने प्रैस को जारी व्यान में वर्तमान भा ज पा सरकार व पूर्व में रही कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियाँ झूठे चुनावी मुद्दों के प्रचार अभियान के लिए करोड़ों अरबों रुपये खर्च कर रही है जो पैसा जनता से लूटा गया है और अब भारत के हर राज्य की जनता को सत्ताधारी पार्टीयाें के नेताआें से हिसाब मांगना चाहिए उन्होंने कहा कि जब तक देश व प्रदेश की जनता अपने हितों की रक्षा के लिए जागरूक नहीं होगी तब तक देश में लूटेरी राजनैतिक पार्टियाँ व नेता पनपते रहेंगे आैर देश के सच्चे हित्यसी पार्टियाँ व नेता कभी नहीं उभर पाएंगे साथ ही मनोहर शर्मा ने कहा कि आज भारत माँ को नेताओं की जगह सच्चे देशभक्त बेटों की सख्त जरूरत है । मनोहर शर्मा ने प्रदेश के मन्यनिय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला बिलासपुर की घुमारवीं विधानसभा में बिते दिन मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में करोड़ों रूपय खर्च किए गए आैर करोड़ों रूपयों की झूठी घोषणाएं हुई यदि वर्तमान भा ज पा सरकार ने जनता के हित में कार्य किया होता तो आज झूठे प्रचार अभियान पर करोड़ों रूपय खर्च नहीं करने पड़ते जो कि जनता का पैसा है मनोहर शर्मा ने बताया कि भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियाँ आजतक कई हजार करोडो़ं रूपय झूठे चुनाव प्रचार अभियान में खर्च कर चुकी हैं जो पैसा जनता से लूटा गया है । वहीं जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कांग्रेस ने झूठी चुनावी घोषणाएं कर जनता को बेवकूफ बनाया आैर सत्ता हासिल की वैसे ही भा ज पा ने किया दोनों पार्टियाँ बस बारी बारी व पारी पारी की झूठी राजनैतिक खेलकर हिमाचलियों को ठगती आई है आैर हिमाचल की भोली-भाली जनता दोनों पार्टियों को बार बार अजमाती रही जिससे झूठी घोषणाएं करने वाली पार्टीयाें के हौसले बुलंद हुए हैं । उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भ्रष्टाचार मंहगाई गरीबी अत्याचार को बढ़ावा देने वाली दोनों राजनीतिक पार्टियों ने हर चुनावी घोषणापत्र पर बेरोजगारी महंगाई अत्याचार भ्रष्टाचार गरीबी को समाप्त करने के लिए वोट मांगे परन्तु किसी भी राजनैतिक पार्टी ने इसे समाप्त नहीं किया बल्की हमेशा बढ़ावा दिया है जिस बात सच्चा सबूत देश की जनता के सामने है ।
मनोहर शर्मा ने प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि उसी पार्टी का समर्थन करें जो पार्टी आपको अपना चुनावी घोषणापत्र ऐफेडैफ्ट के माध्यम से दे ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे । पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने कहा कि यदि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी को हिमाचल की जनता का जनसमर्थन मिला तो पार्टी दुबारा चुनावी प्रचार अभियान नहीं करेगी सिर्फ पार्टी के काम को जनता खुद समर्थन देगी इसके लिए पार्टी हमेशा निष्ठावान भाव से वचनवध रहेगी ।

kips1025

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube