सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
बिलासपुर जिला में पटवारियों का अपने कार्यालयों में न मिल पाने से आम लोंगो को परेशानी का सबब बन गया है। जिला के अधिकतम पटवारियों को अपने काम को छोड़ कर अन्य कामों में लगाया गया है, जिसके कारण तकरीबन ज्यादातर पटवारखाने बंद पड़े हैं और आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह कहना है जिला कांग्रेस के महासचिव संदीप सांख्यान का।
कार्यालयों में पटवारियों का न मिलना आम बात, आम जनता परेशान….संदीप सांख्यान
