कार पलटने से चालक की दबने से मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू

Photo of author

Tek Raj


जांच शुरू

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/
बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले कस्बा बड्डू से गुजरने वाली घुमारवीं-सुन्हाणी सड़क पर हुए हादसे में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र तुलसी राम निवासी गांव पट्टा तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीती रात राकेश कुमार कार लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच वह कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार ढांक पर चढ़ गई।

x
Popup Ad Example