Document

कोविड सेंटर नेरचौक में तय सीमा से ज्यादा मरीज भर्ती होने पर राजेश धर्माणी ने सरकार से की ये मांग

rajesh dharmani

सुभाष गौतम| घुमारवीं
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल एवं कोविड सेंटर नेरचौक में तय सीमा से ज्यादा मरीज भर्ती होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई पर असर पड़ रहा है। इसका ज्यातर असर उन मरीजों पर पड़ रहा है जिनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है। ऐसे हालात में इन क्रिटिकल केयर वाले कई मरीजों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ मृतकों के परिवार जन भी ऐसे आरोप लगा रहे हैं कि उनके मृतक परिवारिक सदस्य को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाई ।

kips1025

कॉलेज प्रिसिपल ने ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के हवाले से स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर अवगत करवाया है| जिसमें उन्होंने अधिक मरीजों को दाखिला न दे पाने में असमर्थता दिखाई है।

इस पत्र में कालेज प्रिंसिपल डॉ.आर.सी. ठाकुर के मुताबिक स्वास्थ्य सचिव से कहा है कि आस-पास के जिला चिकित्सा अधिकारियों से और मरीज न भेजने का अनुरोध किया है| क्योंकि पहले से भर्ती मरीजों को भी ऑक्सीजन पर्याप्त नहीं दे पा रहे हैं या जब तक निर्माणाधीन ऑक्सीजन मेनिफोल्ड बन कर तैयार नहीं हो जाता। पत्र के मुताबिक वर्तमान ऑक्सीजन मेनिफोल्ड अधिकतम 2500 लिटर पर मिनट के हिसाब से ऑक्सीज की आपूर्ति कर रहा है|


इस पुरे मामले को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक व मुख्य संसदीय सचिव सचिव आल इंडिया कांग्रेस राजेश धर्माणी ने सरकार से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए ताकि लोगों को कोई नुकसान न उठाना पड़े|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube