Document

ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर होगा विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी,धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर होगा श्री नैना देवीं मंदिर

प्रजासत्ता|
विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं| बता दें कि ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर पैराग्लाइडिंग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक लिफ्ट सुविधा की कवायद शुरू हो गई है| उपायुक्त बिलासपुर रोहित जमवाल ने श्री नयना देवी में दल-बल सहित साइट का निरीक्षण किया|

kips1025

उपायुक्त बिलासपुर रोहित जमवाल ने बताया कि उन्होंने कहा कि पिछले महीने मंदिर न्यास की बैठक में श्री नयना देवी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने के लिए इन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई थी| आज विभिन्न साइट का निरीक्षण भी किया गया|

उपायुक्त ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि जल्द ही इन सभी योजनाओं पर कार्य शुरू हो और श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाने का मौका मिले| साथ ही मंदिर तक दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट का प्रावधान भी किया जा रहा है|

इस मौके पर रोप-वे कॉर्पोरेशन हिमाचल के एमडी अजय कुमार और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज शर्मा, मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी मौजूद रहे|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube