सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/
बिलासपुर जिला के अंतर्गत पड़ने वाले घुमारवीं उपमंडल में आज एसडीएम राजीव ठाकुर ने अपना पदभार संभाला है| एसडीएम राजीव ठाकुर ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश पंचायती राज आयोग के उपसचिव पद पर तैनात थे| राजीव ठाकुर 2020 के
बैच के एचएएस अधिकारी हैं जिन्होंने आज घुमारवीं एसडीएम पद संभाला है|
राजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि घुमारवीं में इससे पहले भी अच्छे प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं और वे भी लोगों की हर समस्या का हल करने में हमेशा तत्पर रहेंगे| उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी व स्वच्छ प्रशासन दिया जाएगा और लोगों की समस्या को हल किया जाएगा लेकिन अभी घुमारवीं की परिस्थितियों को समझने में कुछ समय लगेगा और सभी कार्यों को सहयोग और मिल जुल कर हल किया जाएगा |