Document

घुमारवीं में खैर के अवैध कटान मामले में वन विभाग ने बीओ और गार्ड सस्पेंड

सस्पेंड

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/
बिलासपुर वन विभाग के अन्तर्गत पड़ने वाले बदाघाट इलाके में वन विभाग ने अपने ही दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है| जानकारी के अनुसार आजकल घुमारवीं में खैर का कटान चला हुआ है जिसमें ठेकेदार लोगों की मलकीत भूमि से खेर खरीद रहे हैं|

kips1025

लेकिन मंगलवार को बदाघाट के इलाके में किसी ने सरकारी भूमि से ही खैर के पेड़ों का अवैध कटान कर लिया तथा इनको नाले में छुपा दिया कुछ शरारती तत्वों ने ये काम इस लिए किया ताकी अच्छा पैसा कमाया जा सके|

लेकिन इस बात की खबरा बन विभाग के आला अधिकारियों को लगी और मौके पर आकर खैर की लकड़ी बरामद की गई| जिसमें 44पेडो का कटान अवैध रूप में हुआ था लकड़ी मिलने के बाद विभाग ने गार्ड व बीओ को सस्पेंड कर दिया है|

उधर वनमडलाधिकरी बिलासपुर अवानी भूषण राय ने बताया है कि बदाघाट के हिममर में खैर का अवैध कटान हुआ है जिसमें विभाग ने 44 पेड बरामद किए हैं और ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए बीओ और गार्ड को सस्पेंड कर दिया है तथा मामले की पुलिस रिपोर्ट घुमारवीं पुलिस थाना में की गई है

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube