सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर जिला के घुमारवीं स्थिति कोर्ट रोड पर आईपीएच स्टोर के पास ट्रक में अचानक आग लग गई| माना जा रहा है कि ट्रक में आईपीएच का सामान ब्लीचिंग पाउडर आया था और स्टोर के पास खड़ा था जिसमें आग अचानक लग ग|ई ट्रक को जलता देख लोग इकट्ठा हो गए और ट्रक से लपटे उठने लगी इस घटना की फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया है