Document

चंडीगढ मनाली नेशनल हाईवे पर जबली के पास सडक पर पलटी टूरिस्ट बस , एक की मौके पर मौत, 36 घायल

चंडीगढ मनाली नेशनल हाईवे पर जबली के पास सडक पर पलटी टूरिस्ट बस , एक की मौके पर मौत, 36 घायल

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर जिला मुख्यालय के पास जबली के समीप कुनाला में एनएच मनाली चंडीगढ पर शुक्रवार सुबह हरियाणा से मनाली जा रही एक टूरिस्ट बस एचआर 38एबी 0007 सडक पर अचानक पलट गई। जिसमें सवार 36 यात्री घायल हो गए हैं ।

kips1025

इस दौरान एक युवती की मौके पर मौत हो गई है। सभी घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर क्षेत्रीय भर्ती करवाया गया है। इनमें एक यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर किया गया है।
वहीं, सडक दुर्घटना का पता चलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत राहत व बचाव कार्यो में जुट गई।

मुख्यमंत्री ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर जिला के कुनाला में आज हुए निजी बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में एक युवती की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को तुरंत राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्घटना में मृतक युवती के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube