सुभाष गौतम|घुमारवीं/बिलासपुर
बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि प्रदेश सरकार द्धारा लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान आम जनता को कोई परेशानी न हो। इसके लिए बिलासपुर पुलिस गरामौड नाके पर हिमाचल प्रदेश में आने वाले लोगों की ई-पास पास बनवाने में मदद कर रही है, ताकि लोग परेशान न हो और वापिस न जाना पडे़। बिलासपुर जिले की पंजाब की सीमा के साथ सटे होने के कारण नौ नाके हैं, जहां पर सौ पुलिस कर्मचारी दिन रात कार्य कर रहे है। लेकिन लोगों की सर्वाधिक आवाजाही गरामौडा व बैहल नाके है। जहां पर गत दिवस 708 लोगों ने प्रवेश किया है। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की आवाजाही में कमी आई है। वह यहां पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
जनता को परेशानी न हो इसलिए बिलासपुर के गरामोड पर बनाए जा रहे हैं ई-पास,अपना फर्ज निभा रहे सौ जवान
