झंडूता में दो प्रवासी मजदूरों की आपसी लड़ाई, तवे के प्रहार से एक की मौत

Photo of author

Tek Raj


हत्या, Murder in Mandi, Sirmour News

बिलासपुर|
बिलासपुर जिले के झंडूता में दो मजदूरों की आपसी लड़ाई में एक की मौत हो गई। दोनों प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राशन सामग्री के लेनदेन के कारण यह घटना हुई।

x
Popup Ad Example