सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत मंगलवार रात को आए भीष्म तूफान के कारण एक और गरीब परिवार का आशियाना उजड़ गया है| जानकारी के अनुसार घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार के हरितलयांगर की अनीता देवी को भी तूफान रूलाकर चला गया|