सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत मंगलवार रात को आए भीष्म तूफान के कारण एक और गरीब परिवार का आशियाना उजड़ गया है| जानकारी के अनुसार घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार के हरितलयांगर की अनीता देवी को भी तूफान रूलाकर चला गया|
अनीता देवी के पति का कुछ साल पहले स्वर्ग वास हो गया था कमाई का कोई बड़ा साधन नहीं है| खुद परिवार का पेट पालने के लिए पंचायत में चौकिदार की नौकरी करली लेकिन परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल |है बच्चे बीएससी में हैं चार पांच हजार में क्या होता है जब नौकरी मिली तो बीपीएल से भी हाथ धोना पड़ा| आज एक मकान गिरने की कगार पर है जबकि दूसरा तूफान उड़ा ले गया|
अनीता देवी ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं है इसलिए उसकी आर्थिक सहायता की जाए| पंचायत प्रधान अनीता धीमान ने बताया कि इस बारे में राजस्व विभाग को बता दिया गया है और मौका देखने के बाद मुआवजा दे दिया जाएगा|