Document

दंपत्ति पर जगली सूअर का हमला: पत्नी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भीड़ गया पति

बिलासपुर में खेतों में काम करने वाले दंपत्ति पर जगली सूअर का हमला पति को सूअर ने किया बूरी तरह घायल भराड़ी अस्पताल में चल रहा है इलाज

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
ग्राम पंचायत गतवाड़ के गाँव लढ़यानी के कर्म सिंह व उनकी पत्नी सुनीता देवी आज सुबह जब अपने खेतों में सफाई कर रहे थे तो अचानक कहीं से एक जंगली सूअर ने हमला कर दिया। कर्म सिंह ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भीड़ गए ,जिसके चलते सुअर ने कर्म सिंह को बहुत बुरी तरह से घायल कर दिया |

kips1025

उनके जोर-जोर से चिल्लाने के बाद आस पास के लोग जब तक इकट्ठा हुए जंगली सुअर द्वारा दंपति को बुरी तरह से घायल कर चुका था,पड़ोस के लोगों ने बिना समय गवाएं उनके प्राथमिक उपचार के लिए सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी लाया गया ,जहाँ डॉ देवदत्त शर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत प्रभाव से कर्म सिंह व सुनीता देवी को अपनी टीम के साथ स्वयं जांचा।

लोगों द्वारा बताया गया कि एक तरफ तो विकास की बातें करती सरकार थकती नही और उसी के साथ आज इस घटना से लोगों में सड़क ना होने से भी काफी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने बताया कि अगर सड़क मार्ग सही न होने की वजह से दम्पति को चारपाई पर उठाकर लाना पड़ा यदि मार्ग सही होता तो उनको और जल्दी उपचार के लिए लाया जा सकता था परतुं सड़क मार्ग सही ना होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस व वन विभाग को भी इसकी सूचना दी ।पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। डॉ देवदत्त ने कहा कि जंगली सूअर द्वारा दम्पति को काफी घायल किया है ,परतुं जख्म ज्यादा गहरे भी नही है इनको ठीक होने में कुछ समय तो लगेगा बाकि उपचार के लिए अस्पताल द्वारा हर उचित ट्रीटमेंट दिया जाएगा।

वन विभाग बीओ कमल किशोर से इस बारे जब बात की गई तो उन्होंने बताया विभाग के कर्मचारी अस्पताल में जाकर मौके कि स्थिति को देखेंगे व इस दम्पति को सूअर द्वारा जो भी नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट ज़िला वन विभाग कार्यालय बिलासपुर को जल्दी बनाकर भेज दी जाएगी ताकि इन्हें जल्द से जल्द विभाग की तरफ से सहायता मिल सके।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube