Document

दर्दनाक हादसा: बिलासपुर में व्यक्ति को 100 फीट तक घसीटते ले गया ट्रक, हुई मौत

हादसा

बिलासपुर।
बिलासपुर जिला (Bilaspur District) में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचने (Crushed) का मामला सामने आया हैं। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक व्यक्ति को घसीटते हुए करीब 100 फीट तक ले गया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम को जिला के जुखाला शिमला-हमीरपुर एनएच पर हुआ है।
हादसे का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है।

kips1025

मिली जानकारी के अनुसार जुखाला शिमला-हमीरपुर एचएच पर एक ट्रक (Truck) तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे पैदल चल रहा एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में फंसकर व्यक्ति घसीटते हुए करीब 100 फीट तक चला गया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान राजेंद्र स्थानीय माकड़ी-मारकंडा गांव के रूप में हुई है।

एएसपी बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube