बिलासपुर|
बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले कस्बे डंगार के पास गांव सौग में एक महिला की दराट से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे हुई। हत्या करने वाला व्यक्ति महिला का देवर है। मृतक महिला रौशनी देवी उम्र 54 पत्नी सुरेंद्र कुमार पंचायत डंगार व गांव सौग निवासी है। घटना के बाद थाना भराड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची है और हत्या करने वाले व्यक्ति की हिरासत में ले लिया है।
देवर ने दराट से गला काटकर की भाभी की निर्मम हत्या
