Document

बिलासपुर: अल्टो कार में सवार युवक युवती से 2 किलो 416 ग्राम चरस बरामद

बिलासपुर: अल्टो कार में सवार युवक युवती से 2 किलो 416 ग्राम चरस बरामद

बिलासपुर|
बिलासपुर जिला के पुलिस थाना सदर की टीम ने राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 पर एक अल्टो कार से 2 किलो 416 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है व उनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार थाना सदर की टीम ने नौणी चौक के पास नाकाबंदी की थी।

kips1025

उस दौरान एक अल्टो कार कुल्लू की तरफ से आई अल्टो कार नंबर एचपी-34सी-8332 जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को देख कर घबरा गया। जब कार की तलाशी ली गई तो पिछली सीट के नीचे चरस रखी हुई थी। जिसकी मात्रा 2 किलो 416 ग्राम बरामद हुई है। जिसमें एक युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार यह दोनों व्यक्ति कुल्लू के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान महेश कुमार गांव जेस्ट तहसील भुंतर जिला कुल्लू का रहने वाला है, इसके साथ ही एक युवती रजनी गांव मनहम तहसील व जिला कुल्लू के रहने वाली है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर की टीम ने नौणी चौक के पास नाकाबंदी की गई थी जिसमें एक अल्टो कार से 2 किलो 416 ग्राम चरस बरामद की गई है दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube