Document

बिलासपुर: आधी रात को मिट्टी का तेल डालकर फूंक दिया अस्थाई ढारा,भीतर सोये NSG कमांडो ने भागकर बचाई जान

बिलासपुर: आधी रात को मिट्टी का तेल डालकर फूंक दिया अस्थाई ढारा,भीतर सोये NSG कमांडो ने भागकर बचाई जान

बिलासपुर|
बिलासपुर जिला के बरमाणा में एक अस्थाई ढारे में अज्ञात लोगों ने शनिवार आधी रात के बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी| गनीमत यह रही की अस्थाई ढारे में सो रहे नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) में तैनात एक इंस्पेक्टर ने किसी तरह अपनी जान बचाई|

kips1025

प्राप्त जानकारी मुताबिक एनएसजी कमांडो इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने उस स्थान पर अपना न्य घर बना रहा है| ऐसे में वहा अपने निर्माणाधीन मकान के पास एक अस्थाई ढारे में सो रहा था| ढारे के आसपास आग की लपटें नजर आई और धुंए से घुटन महसूस हुई तो तुरंत वह शेड का दरवाजा खोलकर बाहर की ओर भागा इसके बाद उसने आसपास जाकर तथा अपने परिवार में भी इस आगजनी को लेकर सूचना दी सभी ने मिलकर बड़ी मुश्किल से इससे ढारे में लगाई गई आग पर काबू पाया।
इसके बाद रात को ही इंस्पेक्टर ने बरमाणा थाना में इस मामले की सूचना दे दी थी और पुलिस ने रात को ही मौके पर आकर तफ्तीश की है|

एनएसजी कमांडो इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि वह इन दिनों अपना नया घर बनाने की कोशिश में जुटा है जिसके लिए उसने सामान एक जगह इकट्ठा करके टेंपरेरी शेड बनाया हुआ है। उसके घर बनाने के स्थान को लेकर उसका कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है ऐसे में संभावना है कि उन्हीं लोगों ने इस तरह से शेड में आग लगाकर उसका नुकसान तो किया ही है साथ में उसकी जान लेने की कोशिश भी की है।

एनएसजी कमांडो इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस इस आगजनी को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों तक पहुंचेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी सुरेश कुमार ने कहा है कि वह मीडिया में अभी तक संदेह के दायरे में आए हुए लोगों के बारे में नहीं बताना चाहते हैं लेकिन वह पुलिस को इस मामले में जानकारी दे चुके हैं कि इस आगजनी में उनके साथ विवाद खड़ा करते रहे कि लोगों का हाथ हो सकता है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube