प्रजासत्ता|
बिलासपुर की दी तलाई ग्राम सहकारी सभा के बाद अब पपलाह की दी करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित में आठ करोड़ का घोटाला सामने आया है। विजिलेंस ब्यूरो को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के जरिये मिली शिकायत में सभा में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे।
बिलासपुर: करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा में 8 करोड़ रुपये का घोटाला, विजिलेंस को हाथ लगे कई अहम सबूत
