सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला बिलासपुर के तहत इन आयोजनों के साथ मुख्य आर्कषण परम्परागत छिंज में नवोदित बाल पहलवानों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आज सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय के अर्न्तग “बिलासपुर कुमार” कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उम्र 12 से 17 वर्ष निर्धारित की गई है, इसमें भार के मापदंडों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
यह निर्णय मेला कमेटी के अर्न्तगत गठित रेसलिंग कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक बिलासपुर डा० कार्तिकेन गोकुलचंद्रन की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में लिया गया जिसमें जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय पर तुरन्त सहमति प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कहा कि कुश्ती के पारम्पारिक प्रचलन के साथ-साथ आने वाले बाल पहलवानों को भी इसके प्रति तैयार किया जा सके उसके लिए यह निर्णय अत्यंत उपयुक्त है।
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जसवाल, गैर सरकारी सदस्य हुसैल अली, के० आर० गर्ग संतराम ठाकुर, अजय हॉण्डा, रोशन लाल ठाकुर, अमित कुमार ब्रिजेश कौशल, सुनील कुमार, हेमराज ठाकुर, पार्षद मनोज कुमार, प्रेमलाल भामरा के साथ-साथ अन्य अधिकारी व सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।