सुभाष कुमार गौतम| घुमारवीं
बिलासपुर जिला के निहारी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले चोखना जंगल में सोमवार दिन को लगी आग से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है, वहीं जंगल जलकर राख हो गया है। आग की लपटें इतनी भंयकर थी कि जंगल के साथ लगते घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। स्थानीय लोगों व वन कर्मियों आग को बुझाने की कोशिश भी बेकार चली गई विभाग को इस अगजनी की घटना में काफी नुकसान हुआ है।
बिलासपुर के निहारी जंगल में 24 घंटों से लगी आग, करोड़ों का नुकसान
