Document

बिलासपुर जिप अध्यक्षा के पिता ने BPL सूची से नाम कटवाने को किया आवेदन

बिलासपुर जिप अध्यक्षा के पिता ने BPL सूची से नाम कटवाने को किया आवेदन

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/
बिलासपुर जिला परिषद अध्यक्षा और देश की सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्षा बनी मुस्कान के पिता अमरजीत ने बीपीएल सूची से अपना नाम कटवाने के लिए पंचायत सचिव को आवेदन किया। अमरजीत सिंह पुत्र तोता राम निवासी बरमाणा ने यह कार्य कर समाज में अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

kips1025

अमरजीत ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान जिला परिषद अध्यक्ष बनी है जिस कारण अब उनका परिवार बीपीएल सूची का पात्र नही रहा है। लिहाजा अब नैतिकता के आधार पर इस सुविधा को छोड़ना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अब उनके स्थान पर कोई अन्य पात्र इस सुविधा का लाभ उठाये तो बेहतर होगा। अमरजीत के इस प्रयास से लोगों में एक सकारात्मक संदेश गया है।
गौर हो कि पंचायतों में अक्सर अपात्र लोगों के चयन पर सवाल उठाते रहे है जबकि पात्र लोग रजिस्टर तक भी नही पहुँच पाते। ऐसे में अमरजीत ने बीपीएल सूची से अपने परिवार का नाम कटवाने के लिए ग्राम पंचायत बरमाणा सचिव को आवेदन कर समाज में नई परंपरा की शुरुआत की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube