बिलासपुर|
बिलासपुर जिला के कल्लर पंचायत में गांव तुन्नु में एक रिहायशी मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना करीब देर रात 1 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया था। घर में आग लगने के कारण परिवार को लाखों का नुकसान हो गया। यह मकान दो भाइयों सदा राम व सुखा का है। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट होने का बताया जा रहा है।
बिलासपुर: तुन्नु गाँव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
