बिलासपुर|
नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पहलवाना गांव के रहने वाले एक दलित परिवार के घर पर राजपूत समुदाय से जुड़े हुए कुछ लोगों ने पथराव कर दिया सिर्फ इतना नहीं इन लोगों ने भीतर जाकर परिवार के साथ मारपीट भी की तथा जान से मारने की धमकी देते हुये जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। अनुसूचित जाति परिवार से जुड़े हुए लोगों की शिकायत पर बरमाणा थाना में पुलिस ने राजपूत समुदाय के परिवार से जुड़े हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पहलवाना गांव के रहने वाले अनुसूचित जाति से संबंधित है छोटा राम ने आरोप लगाया है कि उसके ही पड़ोस में रहने वाले राजपूत समुदाय से संबंधित परिवार के लोगों ने उसके घर पर पथराव किया और भीतर घुसकर उसके साथ तथा परिवार के दूसरे लोगों के साथ मारपीट की। जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया| पुलिस ने इस संबंध में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है अभी तक आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।