सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
हिमाचल पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारी के नशे में पाए जाने के बाद अब एक और अधिकारी नशे में पकड़ा गया है। मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले का है।यहां पुलिस लाइन में तैनात एक एएसआई को डयूटी के दौरान नशे में पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने एएसआई को नशे में पाया।
एसपी ने अल्को सेंसर मंगवाकर मौके पर ही एएसआई का टेस्ट भी कर दिया। इसमें साफ हो गया कि एएसआई नशे में है। इसके बाद एएसआई को तीन दिन तक पिटठू ड्रिल की सजा सुनाई गई है।गौरतलब है कि एसपी दिवाकर शर्मा ने कुछ दिन पहले ही जिले में अपनी तैनाती दी है। तेजतर्रार अफसरों में शामिल दिवाकर शर्मा अनुशासन के भी पक्के है।इस कार्रवाई से उन्होंने बाकी जवानों को भी अनुशासन में रहने का संदेश दे दिया है। जिले की जनता एसपी की इस कार्रवाई को लेकर उनकी सराहना कर रही है। आपको बताते चलें कि एस बिलासपुर दिवाकर शर्मा इससे पहले बिलासपुर में एस पी रहकर गये थे और उस समय भी उनके निरीक्षण की गाज उन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर गिरी थी जो अपनी ड्यूटी के दौरान कोताही बरतते पाए गए थे