Document

बिलासपुर: नशे की हालात में पाए गए पुलिस ASI को एसपी दिबाकर शर्मा ने लगाई तीन दिन पिट्ठू की सजा

बिलासपुर: नशे कि हालात में पाए गए पुलिस एएसआई को एसपी दिबाकर शर्मा ने लगाई तीन दिन पिट्ठू की सजा

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
हिमाचल पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारी के नशे में पाए जाने के बाद अब एक और अधिकारी नशे में पकड़ा गया है। मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले का है।यहां पुलिस लाइन में तैनात एक एएसआई को डयूटी के दौरान नशे में पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने एएसआई को नशे में पाया।

kips1025

एसपी ने अल्को सेंसर मंगवाकर मौके पर ही एएसआई का टेस्ट भी कर दिया। इसमें साफ हो गया कि एएसआई नशे में है। इसके बाद एएसआई को तीन दिन तक पिटठू ड्रिल की सजा सुनाई गई है।गौरतलब है कि एसपी दिवाकर शर्मा ने कुछ दिन पहले ही जिले में अपनी तैनाती दी है। तेजतर्रार अफसरों में शामिल दिवाकर शर्मा अनुशासन के भी पक्के है।इस कार्रवाई से उन्होंने बाकी जवानों को भी अनुशासन में रहने का संदेश दे दिया है। जिले की जनता एसपी की इस कार्रवाई को लेकर उनकी सराहना कर रही है। आपको बताते चलें कि एस बिलासपुर दिवाकर शर्मा इससे पहले बिलासपुर में एस पी रहकर गये थे और उस समय भी उनके निरीक्षण की गाज उन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर गिरी थी जो अपनी ड्यूटी के दौरान कोताही बरतते पाए गए थे

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube