बिलासपुर|
बिलासपुर पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार सदर थाना टीम ने जिला मुख्यालय के साथ लखनपुर में नाके के दौरान एक कार से 1.986 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में जिला चंबा के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बारे में डीएसपी हेड क्वार्टर राजकुमार ने बताया कि सदर थाना की टीम ने लखनपुर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान मंडी की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार आई। जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार व्यक्ति घबरा गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली, तो उसमें 1.986 किलोग्राम चरस बरामद हुई।