प्रजासत्ता|
बिलासपुर पुलिस ने यूपी नंबर की एक टूरिस्ट बस से मादक पदार्थ ला रहे युवक को गिरफ्तार किया|प्राप्त जानकारी मुताबिक बस की चेकिंग के दौरान पुलिस ने शातिर युवक को धर दबोचा| टूरिस्ट बस में बैठे युवक की जब तलाशी ली गई तो युवक से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है| पुलिस अब मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर युवक से जुड़े अन्य तार की पड़ताल कर रही है|
पुलिस के मुताबिक गश्ती के दौरान यूपी नंबर की टूरिस्ट बस में सवार युवक से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया| दरसअल, टीम के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में टूरिस्ट बस को चेकिंग के लिए रोका गया| इस दौरान बस में सवार युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और तलाशी में उसके पास से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ|
आरोपी की पहचान मनीष (23) गांव झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है| डीएसपी संजय शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि टूरिस्ट बस में से एक व्यक्ति के पास 66.25 चिट्टा बरामद हुआ है| एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है|