Document

बिलासपुर: बस में सवार युवक से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद

बिलासपुर: बस में सवार युवक से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद

प्रजासत्ता|
बिलासपुर पुलिस ने यूपी नंबर की एक टूरिस्ट बस से मादक पदार्थ ला रहे युवक को गिरफ्तार किया|प्राप्त जानकारी मुताबिक बस की चेकिंग के दौरान पुलिस ने शातिर युवक को धर दबोचा| टूरिस्ट बस में बैठे युवक की जब तलाशी ली गई तो युवक से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है| पुलिस अब मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर युवक से जुड़े अन्य तार की पड़ताल कर रही है|

kips1025

पुलिस के मुताबिक गश्ती के दौरान यूपी नंबर की टूरिस्ट बस में सवार युवक से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया| दरसअल, टीम के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में टूरिस्ट बस को चेकिंग के लिए रोका गया| इस दौरान बस में सवार युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और तलाशी में उसके पास से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ|

आरोपी की पहचान मनीष (23) गांव झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है| डीएसपी संजय शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि टूरिस्ट बस में से एक व्यक्ति के पास 66.25 चिट्टा बरामद हुआ है| एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube