Document

बिलासपुर : मलोखर-जुखाला रोड पर ट्रक खाई में गिरा, 2 की मौत

हादसा

बिलासपुर|
बिलासपुर जिला के तहत मलोखर के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहाँ एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय प्रेमलाल व 21 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है और दोनों बिलासपुर के चंबी गांव के रहने वाले थे। यह हादसा बीती देर रात पेश आया है।

kips1025

डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मलोखर-जुखाला रोड पर जब ट्रक चालक द्वारा ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया जा रहा था तो अचानक मिट्टी धंस गई, जिसके चलते ट्रक करीब 150 मीटर खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान ट्रक चालक व अन्य सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व 108 एम्बुलैंस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को खाई से निकाल कर बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी ने बताया कि हादसे को लेकर बरमाणा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories