Document

बिलासपुर में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार

चिट्टा Shimla Crime News

बिलासपुर|
बिलासपुर में न्याई सारली में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पुलिस ने दो युवकों के पास से 3. 32 ग्राम चिट्‌टा व 10 रुपए के 2 अधजले नोट बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में युवकों की पहचान घुमारवीं निवासी अंकित (30) व हटवाड़ निवासी नवीन (26) के रूप में हुई। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

kips1025

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को कोठीपुरा के पास हाईवे पर जाम लगा हुआ था। जाम खुलवाने के लिए ASI नरेंद्र की टीम मौके पर पहुंची थी। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी हाईवे पर रोकी तो वहां एक गाड़ी पहले ही खड़ी थी।

पुलिस को देखकर युवकों ने एक पैकेट को बाहर फेंक दिया और गाड़ी से निकलकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर पैकेट से 3.32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं कार से 10 रुपए के 2 अधजले नोट मिले।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। युवकों ने बताया कि वह चिट्‌टे का सेवन करते हैं। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube