Document

बिलासपुर में फोरलेन पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से 2 मजदूरों की मौत

बिलासपुर में फोरलेन पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से 2 मजदूरों की मौत

बिलासपुर|
हिमाचल प्रदेश बिलासपुर जिले में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है| फोरलेन निर्माण कंपनी गाबर कंस्ट्रक्शन के परियोजना निदेशक कर्नल बीएस चौहान ने मामले की पुष्टि की है| बताया जा रहा कि दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं| फिलहाल, पुलिस को मामले की सूचना मिली है| बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल की शटरिंग की जा रही थी जोकि अचानक गिर गई|

kips1025

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत मंडी-भराड़ी-ऋषिकेश को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल निर्माण चल रहा था| इसकी शटरिंग गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई| पुल की शटरिंग की जा रही थी जोकि अचानक गिर गई| हादसे के बाद मजदूरों को उपचार के लिए चांदपुर निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी|

डीएसपी सदर बिलासपुर ने राजकुमार बताया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरम्भ कर दी है| मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube