Document

बिलासपुर में SIU को मिली कामयाबी: व्यक्ति के घर से बरामद हुआ 67.52 ग्राम चिट्टा

चिट्टा Shimla Crime News

बिलासपुर।
पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है और लगातार पुलिस नशेड़ियों पर नजर बनाए हुए है। रोजाना नशे का कारोबार करने वालों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। ताज़ा मामला बिलासपुर जिला का है।

kips1025

बिलासपुर में एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति के घर से 67.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर की एसआईयू टीम को एक गुप्त सूचना मिली की गांव खैरिया बांमटा में एक व्यक्ति नशे का कारोबार करता है और घर पर रेड डाली जाए तो भारी मात्रा में नशा बरामद हो सकता है।

पुलिस ने जब व्यक्ति के घर पर रेड डाली तो कमरे से एक लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें भारी मात्रा में चिट्टा पाया गया जब पुलिस टीम ने उसका वजन किया तो 67.52 पाया गया, जिसकी बाजार में 6 लाख के आसपास कीमत है।

वहीं, बिलासपुर डीएसपी राज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पुलिस की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया गया है। व्यक्ति को गिरफ्तार करके एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube