सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/
बिलासपुर जिला के समलाह पंचायत के गुगा मोहड़ा में आज एक बड़ा हादसा पेश आया| जहाँ एक ट्रक में अचानक आग लग गई| ट्रक ड्राइवर ने भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी सूझ बूझ को दिखाते हुए गाडी को एक किलोमीटर तक जलती हुई ले गया जहां गाड़ी की आग पर काबू पा लिया गया लेकिन गनीमत रही कि कोई जान की हानी नहीं हुई और लोगों ने भरपूर सहयोग किया