बड़ा हादसा टला: रात को आया भीष्म तूफान उड़ा ले गया मकान की छत

Photo of author

Tek Raj


बड़ा हादसा टला: रात को आया भीष्म तूफान उड़ा ले गया मकान की छत

सुभाष कुमार गौतम / घुमारवीं
बिलासपुर जिला में रात को आए भीष्म तूफान में एक परिवार को हादसे का शिकार होना पड़ा| जानकारी के अनुसार घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार के गांव दखयूत में अजय कुमार पुत्र गरजा राम के मकान की नाली दार चदर की छत उड़कर 50 मीटर दूर खेतों में पड़ी गनीमत यह रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा ना हुआ वर्ना किसी को भी जान से हाथ धोना पड़ सकता था|

x
Popup Ad Example