सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर जिला कांग्रेस संदीप सांख्यान ने जारी वक्तव्य में कहा है कि अब मंहगाई डायन बन चुकी है| और देश और प्रदेश की 99 प्रतिशत जनता को डस रही है। अगर तथ्यों पर नजर डाले तो पी मार्का जैसा मस्टर्ड आयल भी 170 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आम लोंगो को सब्जी का तड़का इस कदर महंगा हो चुका है कि लोग अपनी आने वाली पीढ़ियों को कहेंगे कि तड़का भी कुछ होता था।
मंहगाई डायन बन गई है… अब हर आदमी हो गया हताश :- संदीप सांख्यान
