सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार के सौग का यह युवक बेहद साधारण है| जैसे मानों किसी ने जिंदगी ही छीन ली है| कुछ साल पहले जब अपने पिता की दुकान के लिए सामान लाने सुबह नौ बजे घर से निकला तो कुछ दूरी पर एक युवक ने अपनी गाड़ी से मनोज को टक्कर मार दी|
मनोज के ज़हन में आज भी सड़क हादसे का मंज़र ताज़ा, हादसे के बाद 6 माह कोमा में रहा
