Document

महिला और उसकी बेटी से पड़ोसियों ने रास्ता में रोककर की मारपीट, पालतू कुत्तों से भी कटवाया

महिला से मारपीट

प्रजासत्ता|बिलासपुर
बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के डंगार गांव में एक महिला और उसकी बेटी से पड़ोसियों ने पहले तो रास्ता में रोककर मारपीट की। इसी मारपीट के दौरान हमलावर पड़ोसियों ने अपने घर में पालतू कुत्तों को भी महिला और उसकी बेटी पर छोड़ दिया जिससे बेटी को कुत्तों ने बुरी तरह नोच दिया। बेटी को चोटे आई हैं। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर हमलावर पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।

kips1025

मिली जानकारी अनुसार डंगार की रहने वाली रुकमणी देवी ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वह अपनी ननद के घर से अपनी बेटी के साथ वापस आ रही थी कि इस बीच रास्ते में ही उनके पड़ोसियों ने उसे और उसकी बेटी को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी तथा अपने घर के कुत्ते भी उन पर छोड़ दिए जिससे कुत्तों के हमले से उसकी बेटी को गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने महिला के बयान पर मां बेटी दोनों का मेडिकल करवा लिया है हमलावर पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube