सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर नुकसान होने का समाचार भी है। वहीँ मौसम के मिजाज बदलते ही बागवानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है| बुधवार को बिलासपुर जिला में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से बागवानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है|
बागवानी में बिलासपुर जिला के प्रसिद्ध बागवान रहिमन शर्मा बताते हैं कि बगीचे में मौसम का कैहर इस कदर बरपा कि जिस कारण सेब, कीवी, काफी, चिकू, आदि की फ़सल को भारी नुक़सान हुआ है| इतना ही नहीं पेड़ों पर लगे नैट भी फट गये हैं| गौरतलब है कि मौसम ने पूरे प्रदेश में भारी तबाही मचा रखी है जिस कारण बागवानों को भारी नुक़सान हुआ है|