सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
-बिलासपुर के अधिकतर लोग की कुल देवी है मां हरिदेवी, बिलासपुर की रानी ने मनोकामना पूरी होने के बाद बनवाया था माता के लिए मंदिर
बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायत लैहडी सरेल में एक ऊंची पहाड़ी पर बसा माता हरिदेवी का मंदिर बारिश के मौसम के बाद कुछ इस कदर नज़र आता है कि देखने वाले इसको देखते ही रहें।
मौसम साफ होते ही दिखा मां हरिदेवी मंदिर का विहंगम दृश्य, बिलासपुर की रानी ने बनवाया था मंदिर
